नारंगी रंग | Narangi Rang par Kavita
नारंगी रंग
( Narangi rang )
ऊर्जा और प्रेरणा देता हमें नारंगी रंग प्यारा
नए सवेरे का रंग होता बदले ये जीवन धारा
आदर्शवाद महत्वाकांक्षा शुभ गुणों का भंडार
आकर्षण सुंदरता दर्शाता वैभव शुभ विचार
मिलनसार स्नेह सूचक रंग कामदेव को प्यारा
विद्या बुद्धि दया क्षमा चंचलता चित्त उजियारा
चमकीला चमका देता है भाग्य प्रबल सितारे
खुशहाली खुशियों का रंग बदले रंग ढंग सारे
उत्साह उमंग उत्तेजना स्वतंत्र सोच का दाता
प्रेम का संचार करता नव युगल को लुभाता
नवाचार न्यायप्रियता नव सृजन का आधार
जीवन में खट्टे मीठे रस बहे नारंगी रसधार
रचनाकार : रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू
( राजस्थान )
यह भी पढ़ें :-