सम्राटअशोक महान | Kavita Samrat Ashok
सम्राटअशोक महान
( Samrat Ashok Mahan )
क्रांति की ताकत से, शांति का संदेश
देवनांप्रिय चक्रवर्ती सम्राट,
मौर्य राजवंश अनूप छवि ।
अखंड भारत साम्राज्य परिध,
शक्ति ओज सदृश रवि ।
अंतर परिवर्तन बिंदु कलिंग,
वरण बौद्ध धर्म नमन संजेश ।
क्रांति की ताकत से, शांति का संदेश ।।
पितृसत्तात्मक शासन उपमा,
लोक कल्याण परोपकार ध्येय ।
सलाह परिषद प्रेरणा पुंज,
प्रतिवेदन प्रस्तुति उत्तम देय ।
कर्तव्यनिष्ठ प्रशासन प्राधिकारी,
नैतिकता निर्वहन पद अंकेश ।
क्रांति की ताकत से, शांति का संदेश ।।
बौद्ध धर्म पदवी राज धर्म,
धम्म अनुपालना अनिवार्य ।
आदर सत्कार सर्व धर्म पंथ
आदर्श सेवा वैचारिकी स्वीकार्य ।
गतिशील सद्गुणी प्रभा
अहिंसा परमो धर्म नितेश ।
क्रांति की ताकत से, शांति का संदेश ।।
मानव सेवा परम संकल्प
जन उत्थान करुणा सागर
न्याय नीति प्रजा हितैषी
समता समानता भव्य गागर
सिद्धांत पटल शिरोमणि आभा
राजकाज प्राकृत अनुपमा मंगेश।
क्रांति की ताकत से, शांति का संदेश ।।
नवलगढ़ (राजस्थान)