hariyali teej

हरियाली तीज पर्वोत्सव

हरियाली तीज पर्वोत्सव

हाथों की मेंहदी, आँखों का काजल,
तीज का त्यौहार, बरसते नेह बादल ।

सावन मनभावन दिल का लुभावन
सलामत रहे सजना, हूँ व्रत तीज पावन ।

कंगन चूड़ी खनके, प्रेम रस भरके
शिव-पार्वती की जैसे जोड़ी बनके ।

पैरों में पाजेब महावर, माथे बिन्दी सजती रहे
मांग में सिन्दूर विराजे प्रतिभा गीत गाती रहे ।

मेरा सोलह श्रृंगार सईया के लिए
व्रत हूँ पावन तीज त्यौहार सईया के लिए ।

तन, मन, धन सब तुझपर अर्पित करती हूँ
कर्म, वचन, से तुमको अपना वरण करती हूँ ।

चलता रहे खुशहाल जीवन हृदयपूर्ण स्नेहिल
मिलता रहे प्रेम से प्रेम का यूंही मंजिल ।

तीज व्रत रखा मैंने अन्न जल त्याग,
शिव पार्वती जोड़ी जैसे बनती खास।

दीर्घायु हो साजन, ऐसा वरदान मिले,
सदा सुहागन का मुझे सौभाग्य मिले….।

प्रतिभा पाण्डेय “प्रति”
चेन्नई

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *