Jeevan ki Raftaar Hai Beti

जीवन की रफ्तार है बेटी | Jeevan ki Raftaar Hai Beti

जीवन की रफ्तार है बेटी

( Jeevan ki Raftaar Hai Beti )

बाबा के बीमार मन का
उपचार ..
माँ के दिल की धड़कन
जीवन की रफ्तार है बेटी
जीवन की रफ्तार है बेटी
शांत समंदर है
समय पड़ने पर
म्यान से निकलती हुई तलवार है बेटी
रानी दुर्गावती ,पद्मावती , लक्ष्मीबाई का स्वप्न साकार हैं बेटी..
कलम की आवाज है
साहित्यकार, कलमकार, अभिनेता राजनेता तो कभी पत्रकार..
अध्ययन अध्यापन में शब्द की तेज धार है बेटी
बाबा के बीमार मन का
उपचार है…
माँ के दिल की धड़कन
जीवन की रफ्तार है बेटी
आकाश में फैले तारीकाओं का तेजपुंज
चाँद की रौनक
तिरंगे की विश्व में गूंज है बेटी
बाबा के बीमार मन का
उपचार …
माँ के दिल की धड़कन
जीवन की रफ्तार है बेटी
कभी समाज परीवार का तिरस्कार
भारत देश के लिए पुरस्कार है बेटी
गोधूलि की इस अमृत बेला में
अंजुरी भर-भरकर
सुधा बरसाती गौशाला है बेटी
कभी बावरी राधा
कृष्ण की मीरा
कान्हा की कनुप्रिया है बेटी
कामधेनु की चंचलता
कलश हो जैसे भरा हुआ
उपवन में हो जैसे कोई कुसुम खिला हुआ
शुन्य गर्भित ह्दय में
ईश्वर का अनमोल उपहार …
बाबा के बीमार मन का
उपचार…
माँ के दिल की धड़कन
जीवन की रफ्तार है बेटी
बाबा के बीमार मन का
उपचार है बेटी…
उपचार है बेटी…

Shubhangi  Chauhan

चौहान शुभांगी मगनसिंह
लातूर महाराष्ट्र

यह भी पढ़ें:-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *