अक्सर सज़ा मिली है जिनको,मुस्कुराने की,

Ghazal – अक्सर सज़ा मिली है जिनको, मुस्कुराने की

अक्सर सज़ा मिली है जिनको, मुस्कुराने की

( Aksar Saza Mili Hai Jinko, MuskuraneKi )

 

 

अक्सर सज़ा मिली है जिनको,मुस्कुराने की,
जुर्रत वो कैसे कर सकेंगे,खिलखिलाने की।

 

हम इम्तिहाने इश्क को तैयार हैं हर वक़्त,
कोशिश तो करे कोई हमको आजमाने की।

 

जमाई  है  धाक  नभ  पर  सूरज औ चॉंद ने।
सितारों को मिली छूट है बस टिमटिमाने की।

 

जिसने भी चाहा दिल की नदी पार उतरना,
मिलती है सज़ा उसको महज डूब जाने की।

 

खाया जो उसने इश्क में धोखा कई दफा,
आदत हुई है स्वप्न में भी बड़बड़ाने की।

 

✍️

कवि बिनोद बेगाना

जमशेदपुर, झारखंड

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *