एलर्जी एवं अस्थमा | Allergies and Asthma
एलर्जी एवं अस्थमा
( Allergies and asthma )
रोग चाहें कोई सा भी हो वह कर देता है परेशान,
वक़्त से ईलाज़ न लिया तो वह ले लेता है जान।
ऑंख नाक मस्तिष्क हो चाहें पेट कान गला रोग,
कई बीमारियां होती ऐसी जो करती हमें हेरान।।
सर्दी व बारिश मौसम में कई लोग होते है बीमार,
श्वसन संबंधित ये बिमारियां दस्तक देती है द्वार।
ब्रोंकियल दमा नजला एलर्जी एवं अस्थमा ख़ास,
श्वास में आती है दिक्कत कफ आता बार-बार।।
धूल मिट्टी फर्नीचर डस्ट तम्बाकू धुआं शामिल है,
अखरोट-खाना ऐसे लक्षणों में फ़ायदा करता है।
सेब और सन्तरा फलों में हेल्दी फलों में आता है,
पर दूध सेवन अस्थमा परेशानी बढ़ा सकता है।।
इसे नियंत्रण में रख सकतें पर जड़ से ख़त्म नही,
दवाईयां इसकी लेते रहें सब अपने वक्त से सही।
शहद कलौंजी लहसुन अदरक भी है फायदेमन्द,
लाल, सफेद मूली कद्दू ब्रोकोली रतालू है सही।।
इसका सर्वश्रेष्ठ अस्पताल है भारत के जयपुर में,
जो अस्थमा विशेषज्ञ डाॅ वीरेंद्रसिंह के नेतृत्व में।
वर्तमान में इसका कोई यह स्थाई ईलाज़ नही है,
परंतु इनहेलर का प्रयोग करें डाॅ के निर्देशन में।।