बारिशें नफरतों की शुरू हो गयी
बारिशें नफरतों की शुरू हो गयी

बारिशें नफरतों की शुरू हो गयी

 

 

बारिशें नफरतों की शुरू हो गयी!

ख़त्म बू प्यार की अब गुलू हो गयी

 

इसलिए टूटा रिश्ता उसी से कल है

तल्ख़ उससे बहुत गुफ़्तगू हो गयी

 

खो गये भीड़ में बेबसी की रस्ते

ख़त्म अब मंजिल की जुस्तजू हो गयी

 

प्यार की दोस्ती की होती कब बातें

दुश्मनी की बातें  कू – ब -कू  हो गयी

 

मुंह कभी देखकर मोड़ लेता था जो

आज सूरत वो ही रु – ब -रु हो गयी

 

अब ख़ुशी का भी अहसास होता नहीं

ग़म भरी जिंदगी जब से तू हो गयी

 

प्यार के बू आज़म कैसे हो सांसों में

हर तरफ़ नफ़रतों की ही बू हो गयी

 

✏

शायर: आज़म नैय्यर

(सहारनपुर )

यह भी पढ़ें : 

प्यार में दिल टूटा नहीं होता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here