Badli ka Swag

बदली का स्वैग | Badli ka Swag

बदली का स्वैग

( Badli ka swag ) 

 

हवा के परों पर
उड़ती हुई सी आई
एक बदली-
छोड़ सारे राग-रोग
जम -ठहर गई
रमा के जोग।
आंँखों में है आकाश
कर में बूँदों का पाश
छलकेगी- बरसेगी
देगी आज जीवन
औ धरा को सांँस-
इस उन्मत्त बदली को
शायद है पता-
उसके यूँ झरते
मृदुल हास
के सिवा धरा पर
धरा है और क्या !!

 

@अनुपमा अनुश्री

( साहित्यकार, कवयित्री, रेडियो-टीवी एंकर, समाजसेवी )

भोपाल, मध्य प्रदेश

 aarambhanushree576@gmail.com

यह भी पढ़ें :-

बाल सखा हम | Baal Sakha

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *