बैठे है सब किसान दिल्ली में
बैठे है सब किसान दिल्ली में
बैठे है सब किसान दिल्ली में!
चल रहे है बयान दिल्ली में
अपने हक़ के लिये किसानों ने
हाँ लगा दी है जान दिल्ली में
कोई भी जब बातें नहीं मानी
क्या किसानों का मान दिल्ली में
सच की आवाज़ से किसानों ने
दी है अपनी पहचान दिल्ली में
आ रहे हक़ किसान लेने को
लोगों का ही उफान दिल्ली में
फ़ैसला क्या किसान का होगा
देश के सब महान दिल्ली में
लड़ते हक़ की लड़ाई आज़म
मर रहे है किसान दिल्ली में