Bharat Pyara

भारत कहलाता है

भारत कहलाता है

धर्म-जात का भेद भुलाके , नागरिक हाथ मिलाता है,

मुस्लिम-हिन्दू-सिख-इसाई का कोई नहीं कहलाता है ।

सभी जन को सिर्फ भारतवादी कहा जाता है,

ऐसा किस्सा जनाब सिर्फ मेरे भारत में देखा जाता है।

जहां अत्यंत हुबियाली से गणतंत्रता-स्वतंत्रता को मनाया जाता है,

21 तोपों की सलामी देकर भारतीय तिरंगा लहराया जाता है।

गणतंत्रता के इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है,

विद्यालय-कार्यालयों में राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है।

कहीं परेडों की धूम तो कहीं देशभक्ति गीतों की धुन को पाया जाता हैं,

ये भारत है जनाब यहां एकता का त्योहार हमेंशा मनाया जाता है।

अथर्व कुमार

यह भी पढ़ें:-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *