बड़े ख्वाब

बड़े ख्वाब | Bade Khwaab

बड़े ख्वाब ( Bade Khwaab ) अक्सर मैंने बड़े हीख्वाब देखे हैं,परन्तु ,बहुत से गुमनामदेखे है,ये भी देखा है,कि कहाँ ईश्वर है,कहाँ फ़कीर खाली है,मैंने उन पदचिन्हों केभी निशान देखे है।किस तरफ रूख करूँ अपना,चलने से पहले सैकड़ों सवालदेखे है।जवाब कहाँ से पाती,कहीं कोई निशान नही उनका,ये समझ आ गयाजिम्मेदारियों तलेसभी ख्वाब टूटते भी देखे…

नारी हूं मैं नारायणी

नारी हूं मैं नारायणी | Nari Hoon Main Narayani

नारी हूं मैं नारायणी ( Nari hoon main narayani ) नारी हूं मैं नारायणी।कहलाती हूं नारायण की अर्धांगिनी। अपनी शोभा बढ़ाने की चाह,जब नारायण के मन में आया ।तब मेरी उत्पत्ति किया गया,मुझे गया अपने से अलग कर बनाया। मैं उनकी शक्ति स्वरूपा हूं।उन्हें प्रेरणा देने वाली, उनकी प्रेरणा हूं। नहीं हूं मैं किसी की…

गणपति वंदना

नैया ला मोर तार देना

नैया ला मोर तार देना मेहा आएवं गणेश तोर दुवारी।करइया तैं हावस मुसवा के सवारी।।विपदा ला मोर गणपति जी टार देना।नैया ला मोर गणपति जी तार देना।। अरजी करथवं मेहा महाराज तोर।छाए हावय अंधियारा सब्बो ओर।।मोला तेहा गणपति जी उबार देना।नैया ला मोर गणपति जी तार देना।। पूजथे तोला गजानन सरी संसार।हावस विघ्नहर्ता दया सागर…

मधुरिम अहसास

बिन तेरे कृष्ण है आधा | Bin Tere Krishna hai Aadha

बिन तेरे कृष्ण है आधा ( Bin Tere Krishna hai Aadha ) कौन सा तप की हो राधा? या कोई जादू की हो! कोई शक्ति हो ? अथवा भक्ति की हो? आसक्ति की चरम सीमा तक आसक्त , तीनों लोक के स्वामी विष्णु, तुम्हारे भक्त आसक्त हैं। स्नेह सुधा बरसाने वाली राधा, बिन तेरे कृष्ण…

Hindi Meri Shaan

हिंदी हिंदुस्तान | Hindi Hindustan

हिंदी हिंदुस्तान ( Hindi Hindustan ) हिंदी हृदय गान है, मृदु गुणों की खान। आखर-आखर प्रेम है, शब्द- शब्द है ज्ञान।। बिंदिया भारत भाल की, हिंदी एक पहचान। सैर कराती विश्व की, बने किताबी यान।। प्रीत प्रेम की भूमि है, हिंदी निज अभिमान। मिला कहाँ किसको कहीं, बिन भाषा सम्मान।। वन्दन, अभिनन्दन करे, ऐसा हो…

Uttam Sauch

उत्तम शौच | Uttam Sauch

उत्तम शौच ( Uttam Sauch ) उत्तम शौच~ भावों की पवित्रता दिल में रख ● मन है चंगा~ हृदय के भीतर पावन गंगा ● अन्तःकरण~ तन के साथ मन शुद्धिकरण ● कर तू ध्यान~ लोभ की तलवार रख तू म्यान ● एक आधार~ मनुष्य जीवन में शुद्ध विचार ● निर्मल जैन ‘नीर’ ऋषभदेव/राजस्थान यह भी…

लौट आओ ना | Laut Aao Na

लौट आओ ना | Laut Aao Na

लौट आओ ना ( Laut Aao Na ) हर आहट पे दिल को सुकून सा आता है, तेरी यादों में अब भी दर्द जगमगाता है। लौट आओ ना, ये दिल बस यही पुकार करे, तुझ बिन हर एक लम्हा बस खाली सा रह जाता है। हर ख्वाब में तुम ही हो, हर बात में तेरा…

मन की उलझन

मन की उलझन | Man ki Uljhan

मन की उलझन ( Man ki Uljhan ) मन को क्यों,उलझाना भाई ? मन से नहीं है ,कोई लड़ाई । मन की उलझन ,को सुलझायें । गांठ सभी अब ,खुल ही जायें । लायें बाहर अब, गुबार सारे । जिससे मिटें ,संताप हमारे । मन को , जितना उलझायेंगे । उतना कष्ट , हम ही…

कागा की कविताएं

मायड़ की ममता | Maayad ki Mamta

रब बुला दो दुनिया से दिल भर गया रब बुला दोदुनिया से दिल उठ गया अब बुला दो बंद मुठ्ठी आया ख़ाली हाथ जाना जीना नहींदुनिया से दिल ऊब गया रब बुला दो बिना लंगोटी नंगे बदन आया कफ़न ओढ़ जाऊंगादुनीया से दिल बदल गया रब बुला दो छल कपट झपट कर धन दोलत जोडी…

यादों की चुभन

यादों की चुभन | Yaadon ki Chubhan

यादों की चुभन ( Yaadon ki Chubhan ) आज फिर तेरी यादों का समंदर उमड़ आया है, हर लहर ने बस तेरा ही अक्स दिखाया है। दिल जैसे टूटकर बिखर रहा हो अंदर-अंदर, तेरे बिना इस मन ने हर पल ख़ुद को पराया पाया है। हर आह में तेरा नाम ही सिसकता है, आँसुओं में…