
चंद्रयान से
( Chandrayaan se )
आसान मस्अला ये हुआ चंद्रयान से
अब गुफ़्तगू करेगी ज़मीं आसमान से
भारत के वासियों ने बड़ा काम कर दिया
आने लगीं बधाइयां सारे जहान से
जाकर के सीधा अपने निशाने पर ही लगा
छोड़ा गया था तीर ही ऐसा कमान से
इस दर्जा कामयाबी मिली अपने देश को
ख़ुशियाँ छलक रही हैं सभी के बयान से
साग़र कमाल इसरो के हर आदमी का है
भारत खड़ा है आज नयी आनबान से