छठ मैया | Chhath kavita
छठ मैया
( Chhath maiya : Chhath kavita )
सूर्य राशियों में जल लेकर छठ मैया मनाता
आराधक नित नेम से माता के गुण गाता
सुख वैभव संसार में सर्वफल सुखों की दाता
साधक शरण सदा आपके मनवांछित फल पाता
सबकी झोली भरने वाली उजियारा करने वाली
पुत्र रत्न की लिए कामना माता तुझे मनाता
गूंजे घर में किलकारी हो खुशियों की बरसात
कदम कदम पर माता देती अपने भक्तों का साथ
करो साधना छठ मैया की कष्टों को हरने वाली
यश कीर्ति सुखों की दाता उर साहस भरने वाली
दिव्य अलौकिक शक्ति से कर देती मां प्रकाश
उज्जवल घट में प्रेम जगे मन में अटल विश्वास
कवि : रमाकांत सोनी
नवलगढ़ जिला झुंझुनू
( राजस्थान )