Deep sa din raat main

दीप सा दिन रात मैं | Deep sa din raat main | Poem Hindi mein

दीप सा दिन रात मैं

( Deep sa din raat main )

 

दीप सा दिन रात मैं, जलता रहा जलता रहा.
बस अंधेरों को यही, खलता रहा खलता रहा.

 

चैन से बिस्तर में आकर, वो कभी सोता नहीं
दूसरों को जो सदा, छलता रहा छलता रहा.

 

वक्त पर जो वक्त की, करता नहीं कोई कदर
अंत में वो हाथ को, मलता रहा मलता रहा.

 

बैर बन जाएगा वो, बस देखते ही देखते
रोष जो दिल में यदि,पलता रहा पलता रहा.

 

उससे मंजिल कोई भी, छीन सकता नहीं
जो मुसाफिर रात दिन, चलता रहा चलता रहा.

 

साथ में मां-बाप की, “चंचल” दुआएँ जो रही
हादसा हो कोई भी, टलता रहा टलता रहा.

 

🌸

कवि भोले प्रसाद नेमा “चंचल”
हर्रई,  छिंदवाड़ा
( मध्य प्रदेश )

यह भी पढ़ें : –

बेवफा जमाने को | Bewafa jamane ko

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *