Geet tasveer

जब जरूरत पड़े तो तस्वीरें देखिए

जब जरूरत पड़े तो तस्वीरें देखिए

 

जब जरूरत पड़े तो तस्वीर देखिए
मेरी आँखों में उमड़ा भी नीर देखिए

पास हैं दो दूरी आप बनाएं हैं अभी
देख सकें तो मेरी तकदीर देखिए

आइने में तो हम आपके मिल जाएंगे
अश्कों की मेरी लकीर लकीर देखिए

हम भंवर में पड़े तो हम छूट जाएंगे
नदी देखिए किनारे का तीर देखिए

प्यार से जो कटती है जिंदगी अपनी
इस योगन की भी तो तकदीर देखिए।

Vidyashankar

विद्या शंकर विद्यार्थी
रामगढ़, झारखण्ड

यह भी पढ़ें :-

सांप तुम सभ्य कब हुए

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *