जवानी

( Jawani )

जब जवानी ने खेल खेले थे
हर तरफ फूल थे व मेले थे

हम कभी भूल ना सकेंगे की
फूल के साथ हम अकेले थे

हां, झमेले भी थे मगर यारों
वे सुगंधित हसीं झमेले थे

काम था नाम था जवानी थी
जेब में लाख लाख धेले थे

वास्ता सिर्फ था मिठाई से
दूर तक ना कहीं करेले थे

कुमार अहमदाबादी

यह भी पढ़ें:-

वो नहीं | Ghazal Wo Nahi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here