गुरु नाम अधारा | Guru Nam Adhara
गुरु नाम अधारा
( Guru Nam Adhara )
जनम जनम का साथ है
तुम्हारा हमारा
हमारा तुम्हारा l
एक गुरु नाम अधारा
एक गुरु नाम सहारा l
जब जब भटकी राहें
गही कर तूने उबरा l
एक गुरु नाम अधारा
एक गुरु तू ही सहारा l
चरण वंदन, पूजन
करूं मैं तेरा l
ज्ञान की ज्योति जालना l
रहे कृपा दृष्टि तेरी
बन जाऊं चांद सितारा l
एक गुरु नाम अधारा
एक गुरु तू ही सहारा l
माया,लोभ,मोह ने घेरा
लगा उर मुझको उबारा l
गुरु में दास तुम्हारा
तूने भाव पार उतारा l
मैं दास तुम्हारा
मैं दास तुम्हारा l
मैं दास तुम्हारा
मैं दास तुम्हारा l
राजेंद्र कुमार रुंगटा
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)