Intezaar Shayari in Hindi

इंतजार तेरा हरदम करते | Intezaar Shayari in Hindi

इंतजार तेरा हरदम करते

( Intezaar tera hardam karte ) 

 

इंतजार हरदम करेंगे, चाहेंगे तुझे कयामत तक।
तू खुशियों की बारिश है, तू चेहरे की है चमक।

प्रेम के गीतों में तुझको, हम सजायेंगे संवारेंगे।
आजा हंसी वादियां पुकारे, दिल से तुझे पुकारेंगे।

नयनों में तेरा ठिकाना, अधरो पे तेरा नाम है।
दिल की धड़कनें गाती, तराने सनम के नाम है।

तेरी हर मुस्कानों पर, हम सारी खुशियां वार देंगे।
गीत का संगीत लेकर, जीवन सफर में प्यार देंगे।

इस कदर इंतजार तेरा, करेंगे हम कयामत तक।
प्यार का सागर उमड़ता, मन मे जरा विश्वास रख।

 

कवि : रमाकांत सोनी सुदर्शन

नवलगढ़ जिला झुंझुनू

( राजस्थान )

यह भी पढ़ें :- 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *