
ईश्वर को तू अपना बना ले
( Ishwar ko tu apna bana le )
मौत को गले लगाने से बेहतर अपनो को लगा ले,
माँ बाप के साथ भी थोड़ा वक्त बिता ले,
चाहे ना समझे तूझे, ये पूरी दुनियां,
एक काम कर,
“ईश्वर” को बस तू अपना बना ले,
मत डर तानों से, मत डर नाकामियाबी से,
एक मंजिल का तू बस रास्ता बना लें,
इस जमाने से नही है तू,जमाना है अभी पूरा तेरा,
कामयाबी को मेरे दोस्त,गले लगा ले,
एक काम कर ,
“ईश्वर” को बस तू अपना बना ले।।
रचनाकार : योगेश किराड़ू
बीकानेर ( राजस्थान )