Matdan ka Mahakaj

चुनाव परीक्षा पर्व | Kavita Chunav Pariksha Parv

चुनाव परीक्षा पर्व 

( Chunav Pariksha Parv )

 

कल चुनाव परीक्षा पर्व है
हमारा आप पर गर्व है

तैयारी करो तन मन से
उत्तीर्ण होना परीक्षा पर्व है

मानस बना दो चित्त से
अंक अनंत परीक्षा पर्व है

हर बूथ परीक्षा क़ेंद्र मज़बूत
करना मतदान परीक्षा पर्व है

तरक़्क़ी वास्ते परीक्षा पास ज़रूरी
बनोगे नवाब परीक्षा पर्व है

परीक्षा पर्व पर गर्व हमारा
एकजुट मत परीक्षा पर्व है

पास होकर जशन मनायें ‘कागा’
ह़क़ है परीक्षा पर्व है

कवि साहित्यकार: डा. तरूण राय कागा

पूर्व विधायक

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *