Kavita Corona se Ladne ka Upay | कोरोना से लड़ने का उपाय
कोरोना से लड़ने का उपाय
( Corona se ladne ka upay )
घर में रहकर ही करें मौज मस्ती,
ये जिंदगी नहीं है सस्ती।
करें जीवन का एहतराम,
मस्ती कर मस्त रहें सुबह शाम।
घर में हैं तो हैं सुरक्षित,
बाहर निकलने की क्या है जरूरत?
जब बदलीं बदली सी हवा है,
बदली बदली सी फिजा है;
और तो और
इस वबा की न कोई दवा है।
सिर्फ एहतियात मास्क और
शारीरिक दूरी है उपाय,
इस आपदा से स्वयं को परिवार को लें बचाय।
मिलने जुलने के लिए है सोशल मीडिया,
उपयोग कर इन्हीं का करें शुक्रिया।
घर में ही रह कर मौज करें फिलहाल,
किसी तरह बीता लें संकट का यह काल।
जान है तो जहान है
गांठ यह बात मान लें।
लेखक– मो.मंजूर आलम उर्फ नवाब मंजूर
सलेमपुर, छपरा, बिहार ।
यह भी पढ़ें : –