International Tea Day

विश्व चाय दिवस | Kavita International Tea Day

विश्व चाय दिवस

 

प्रेम के रंग ,चाय के संग

आधुनिक जीवन शैली,
चाय महत्ता अद्भुत विशेष ।
भोर काल प्रथम स्मृत बिंदु,
स्पर्श सह आनंद अधिशेष ।
हाव भाव प्रियेसी सम,
चुस्की अंतर अपनत्व कंग ।
प्रेम के रंग,चाय के संग ।।

मृदुल मधुर संवाद सेतु ,
चिंतन मनन भव्य आधार ।
स्वभाव उष्ण प्रभाव शीत,
हर समस्या हल साकार ।
चिंता तनाव विलोपन बिंदु,
हास्य परिहास परिवेश उत्संग ।
प्रेम के रंग, चाय के संग ।।

कार्यालय दावत उत्सव बेला,
सदा सुशोभित श्रेष्ठ स्थान ।
नैराश्य सुस्ती मूल पटाक्षेप ,
उर बिंब समरसता आह्वान ।
अतिथि देवो भव मंत्र साध्य,
स्वभाव अनुपमा मस्त मलंग ।
प्रेम के रंग, चाय के संग ।।

हर वय समूह अति चाहना ,
मैत्री रिश्ते सदैव सदाबहार ।
श्रम थकान विश्रांति माध्य,
लक्ष्य साधना ललक अपार ।
आचार विचार सौम्य शिष्ट ,
हर पल जन्य उत्साह उमंग ।
प्रेम के रंग, चाय के संग ।।

महेन्द्र कुमार

नवलगढ़ (राजस्थान)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *