जय मां शारदे | Kavita Jai Maa Sharda
जय मां शारदे
( Jai Maa Sharda )
हाथ जोड़ विनती करूं
सुनिए चित लगाय l
सर्वप्रथम पूजन करूं
माँ आप होएं सहाय l
सुनिए माँ विनती मेरी
करो मन में प्रकाश l
आन विराजो जिव्हा में
मीठी बोली हो ख़ास
ह्रदय में ज्ञान की
ज्योति जला दो l
नित गढ़ूं में
नये आयाम l
करबद्ध विनती करूं
सुमिरन करूं
मैं आठो याम l
मां तेरी कृपा से
मुझको मिले
विद्या का उच्च मुक़ाम।
हे माँ शारदा पूर्ण
करो सब काम l
राजेंद्र कुमार रुंगटा
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)