कोई नेक | Kavita Koi Nek
कोई नेक
( Koi Nek )
कमी निकाले जो काम मे, करे सुधार की बात
समझिये बना रहा वह आपको, देगा भी वही साथ
मिलते सलाहकार बहुत, पर दिखाते नही राह
थामिये तुम हाथ उसका, जिसमे है तुम्हारी चाह
बगुलों की इस भीड़ में, दुर्लभ हंस का मिलना है
होगा किससे कल उज्ज्वल, यही तुम्हे परखना है
आज की पूर्णता मे हि, पूरी संपूर्णता नही होती
रखे जो आज खुश, उसमे निश्छलता नही होती
दो राहे पर जो खड़ा, उससे न लो दिशा का ज्ञान
थाह नही जिसे गहराई का, वह कैसे कराये स्नान
तारे अनगिनत नभ मण्डल में, सूरज भी तारा एक
गरज नही सौ के भीड़ की, चुन लो तुम भी कोई नेक
( मुंबई )
यह भी पढ़ें :-