मैं कान हूं | Kavita main kaan hoon
मैं कान हूं
( Main kaan hoon )
( Main kaan hoon )
सैनिक ( Sainik ) वो सैनिक है, वो रक्षक है || 1.न हिन्दू है न मुस्लिम है, वो केवल मानव राशी हैं | न दिन देखें न रात पता हो, वो सच्चे भारतबासी हैं | चाहे गर्मी हो या बर्फ जमे, अपना कर्तव्य निभाते हैं | खुद जान गंवा कर सीमा पर, हिन्दुस्तान बचाते…
हे नववर्ष अभिनन्दन है ( He navavarsh abhinandan hai ) हिन्दू नववर्ष तुम्हारा अभिनन्दन है हर्षित है जग सारा करता तुम्हारा वन्दन है सूरज की नवल किरणें करती जग वन्दन है अभिनन्दन अभिनन्दन नववर्ष तुम्हारा वन्दन है फूले किंशुक पलाश फूली सरसों पीली फूले फूल तीसी नीली नीली हुलसित पक गई खेतों में…
हिंदी हृदय गान है ( Hindi hriday gaan hai ) आन-बान सब शान है, और हमारा गर्व। हिंदी से ही पर्व है, हिंदी सौरभ सर्व।। हिंदी हृदय गान है, मृदु गुणों की खान। आखर-आखर प्रेम है, शब्द- शब्द है ज्ञान।। बिंदिया भारत भाल की, हिंदी एक पहचान। सैर कराती विश्व की, बने किताबी यान।।…
ऐसा हो संसार जहाँ पर आओ मिलकर करें कल्पना हम ऐसे संसार की। जहाँ भावना त्याग समर्पण प्रेम और उपकार की।। ऐसा हो संसार जहाँ पर, सब मिलकरके रहते हो। एक-दूजे को गले लगाकर भाई -भाई कहते हो।। सोच सभी की होनी चाहिए सृष्टि के उद्धार की। कर्म की पूजा होती हो वहाँ, मेहनत…
मत रोको मेरा रास्ता ( Mat roko mera raasta ) राहों की चट्टानों सुन लो सारे व्यवधानों सुन लो। मत रोको मेरा रास्ता मुश्किलों तूफानों सुन लो। जोश जज्बा हौसलों से आंधियों से भीड़ जाता हूं। मंजिलों का मै एक राही हर तूफान से टकराता हूं। हवाओं का रुख बदलना समझ ना…
गिनती की सांसे ( Ginti ki Saanse ) फूटल कौड़ी साथ में केहू न लेके जाई, लूटा मत दुनिया के सुना मेरे भाई। पाप और पुण्य कै ई बाटे दुई डगरिया, दुई दिन कै जिनगी बा, छूटी ई बजरिया। सोनवाँ जस देहियाँ के दीहैं लोग जलाई, लूटा मत दुनिया के सुना मेरे भाई। फूटल…