Kavita mata rani

माता रानी की महिमा

माता रानी की महिमा

 

मां की महिमा अपरंपार
हो जाए सबका बेड़ापार

कर लो माँ के जगरात्रे पूजा व्रत पाठ
नहीं आने देंगी मां तुम पर कोई आंच

शक्ति संप्रदाय की देवी दुर्गा आदि शक्ति भवानी
अंधकार अज्ञानता रूपी राक्षसों से रक्षा करने वाली

ममतामयी मोक्षदायिनी जगत कल्याणकारी मां भवानी
शांति समृद्धि धन-धान्य देने वाली मां जगजननी

पांच देवों में से एक देवी मां दुर्गा सर्व शक्तिशाली
मनचाहा वर तुमने दिया जो भक्त लाया थाली खाली

मैं क्या मांगू माँ तुमसे बिन मांगे सब पाया है
हम भक्तों ने मिलकर तेरी महिमा का गुणगान गाया है

मां तुम दुख शोक संताप को निवारती
मां तेरी महिमा की हम सब गाएं आरती
मां तेरी महिमा की हम सब गाएं आरती

Anita Singh

अनीता सिंह
शिक्षक, वि.ख.करेली
जिला-नरसिंहपुर

यह भी पढ़ें :

शादी में दावत | Kavita Shadi me Dawat

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *