वाह रे अभिनेता महान | Kavita Wah re Abhineta Mahan
वाह रे अभिनेता महान
( Wah re abhineta mahan )
बड़े-बड़े अदाकारा
बड़े-बड़े अभिनेता
कर रहे विज्ञापन
पियो कोकोकोला
और खेलो रम्मी
समय नष्ट करने
मस्तिष्क में बसा
है एक मायाजाल
चकित भ्रमित रहा
उम्र का नहीं ख्याल
माता पिता के बैलेंस
धीरे-धीरे खत्म करा
बच्चे डूब गए इसमें
उम्र गुजार देते है वह
छ इंच के यंत्र में अब
नौकरी कि किसे चिंता
वाह रे अभिनेता महान
वाह रे अभिनेता महान
डॉ प्रीति सुरेंद्र सिंह परमार
टीकमगढ़ ( मध्य प्रदेश )
यह भी पढ़ें :-