खुदीराम बोस | Khudiram Bose
खुदीराम बोस
भारत का जयघोष..
बेबाक शब्दों का उदघोष..
मनाया बचपन में ही फाँसी का जल्लोष..
खुदीराम बोस…
खुदीराम बोस…
भारत की रक्षा का प्रण
तेज पवन वायू का था प्रकंपन
पाषाण था
था वह तीर भाले का निशान
स्वतंत्रता संग्राम का
स्वतंत्र आकाश..
विदेशियों का काल
इस नाबालिग युवक ने कर दिए थे ब्रिटिश साम्राज्य के हाल..
सीने पर अपने झेले वार
गुलामी के ऊपर किया कड़ा प्रहार
भारत का जयघोष..
बेबाक शब्दों का उदघोष
मनाया बचपन में ही फाँसी का जल्लोष..
खुदीराम बोस…
खुदीराम बोस…
चौहान शुभांगी मगनसिंह
लातूर महाराष्ट्र
यह भी पढ़ें:-