लोहड़ी आई रे
लोहड़ी आई रे
लोहड़ी आई
सभी जनों बधाई
हर्ष उल्लास
गाना बजाना
खान पान संग हो
पंजाबी गीत।
खूब जलेगी
फुले रेवड़ी अग्नि में
अर्पित होंगे।
नाचेंगे सारे
महफिल सजेगी
आग के बीच।
मुबारक हो
नव जोड़ो लोहड़ी
की सौगात हो।
खुशियों डेरा
जात पात का भेद
मिटाना आज।
लोहड़ी आई
सुंदरी मुंदरी के
गीत गायेगे।
लता सेन
इंदौर ( मध्य प्रदेश )