
माँ शैलपुत्री कृपा करो
( Maa shailputri kripa karo )
हे माँ शैलपुत्री कृपा करो,
हमें अपनी शरण देकर माँ
अपनी दया कर देना माँ ।।
सत्य की राह चुने हम,
ऐसी सुमति हमें देना ,
हम बालक नादान है तेरे,
अपनी छाव मैं रखना माँ ।
हे माँ शैलपुत्री आ जाओ
हम अज्ञानी तुझे पुकारे
दर्शन को तेरे तरस रहे
हमें सही राह बताना माँ।
जीवन तुम्हीं ने दिया मैया
राह भी तुम्हीं बताओ माँ
हो गई है भूल कोई तो,
छमा हमें तुम करना माँ।
कभी किसी का न करुं बुरा
दया भाव से हृदय भरो मेरा
मस्तक तुम्हारे चरणों में हो,
ऐसी बुद्धि मुझे दे दो माँ।
हे माँ शैलपुत्री कृपा करो,
जग में न कोई किसी जीव को,
कभी कोई पीड़ा ना पहुंचाएं ,
ऐसी बुद्धि सब की कर दो माँ ।
दीन दुखियों की करू सेवा
ऐसा भाव मुझे देना माँ
नित धर्म के मार्ग चलू
सकारात्मक विचार मुझे देना।
माँ तेरे चरणों शीस मेरा
बस इतनी कृपा करना माँ
आचल तेरा प्रेम भरा
मेरे सर पर रखना माँ
ऐसी कृपा तुम करना माँ ।।
प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
ग्वालियर – मध्य प्रदेश