मेरी पहचान बता
मेरी पहचान बता
मैं लड़की हूं
इसे छोड़ मेरी पहचान बता
घर मेरा मायका है या ससुराल मेरा मका
बस एक बार तू मेरा पता बता
मैं लड़की हूं
इसे छोड़ मेरी पहचान बता
मैं अमृत हूं विष समझकर न सता
मौन कर दिया तूने मुझे बेटे के समान बता
मैं लड़की हूं
इसे छोड़ मेरी पहचान बता
तू इतने जुल्म करता है
तू इतने जुल्म करता है क्या है आखिर मेरी खता
हर कदम पर ठुकरा कर तु मुझे ना यूं प्यार जता