प्रेम की दहलीज से | Prem ki Dehleez
प्रेम की दहलीज से
( Prem ki dehleez se )
प्रेम की दहलीज से,लौट रहीं वासनाएं
***********
तन मन विमल मृदुल,
मोहक अनुपम श्रृंगार ।
पूर्णता बन संपूर्णता ,
रिक्तियां सकल आकार ।
भोग पथ परित्याग पर,
अभिस्वीकृत योग कामनाएं ।
प्रेम की दहलीज से, लौट रहीं वासनाएं ।।
चाह दिग्भ्रमित राह पर,
सघन तिमिर आच्छादित ।
निज स्वार्थ प्रभाव क्षेत्र,
सोच विचार विमंदित ।
दमन चक्र दामन पर,
आहत होने लगीं भावनाएं ।
प्रेम की दहलीज से ,लौट रहीं वासनाएं ।।
नयनन भाषा पटल,
कामुकता अति दूर ।
नैतिकता स्नेह आलिंगन,
पाश्विक मूल चकनाचूर ।
चिंतन मनन लघुता पर,
दम तोड़ रहीं कल्पनाएं ।
प्रेम की दहलीज से,लौट रहीं वासनाएं ।।
अंतर्मन कालिख छवि,
अब विलुप्ति कगार ।
मद मस्त वाहिनियां,
प्रसुप्त जीवन आधार ।
यथार्थ दिव्य स्पंदन पर,
सज रहीं मिलन अल्पनाएं।
प्रेम की दहलीज से,लौट रहीं वासनाएं ।।
नवलगढ़ (राजस्थान)