Kavita | मीन और मीना की जिंदगी : एक जैसी
मीन और मीना की जिंदगी : एक जैसी
( Meen Aur Meena Ki Jindagi : Ek Jaisi )
***********
***********
परख ( Parakh ) न था आज कल से जुदा न होगा आज कल से होती नही स्थिरता जल में कभी हो रही नित हलचल से जुड़ा है धागा समय से घटनाएं हैं मनके जैसी हर मनके का है मूल्य अपना जीवन में हर एक सांस जैसी हर लम्हे दे जाते हैं कुछ हर…
पानी पूरी ( Pani Puri ) देखते ही जी ललचाए मुंह में पानी गजब आए तीखी , खट्टी ,चटपटी सी मीठी मीठी चटनी के साथ खाए बिन रहा ना जाए ।। भूख में और लगती ये स्वादिष्ठ आलू मसाला डालकर फुटकी झट से भूख को मिटाने वाली पानी – पूरी यह कहलाती है ।। जगह…
मंजूर के दोहे **** 1. शूल समान तू तेज हो, भेदो हरेक बाधा पहुंचोगे तुम शीर्ष पर, लक्ष्य कठिन नहिं ज्यादा 2. पथिक तू चलते चला जा, लक्ष्य दूर न ज्यादा आशा भाव मन मा लिए, हर लोगे तुम बाधा 3. धरा हमारी उर्वरा, फसलन की नहिं सोच लाओ बीज कंद मूल के, उगालो मिट्टी…
रिश्तों की पहेली ( Rishton ki paheli ) कभी समझ ही ना पाये इन रिश्तो की पहैली को हम, जब जब जाते हे सुलझाने इसे खुद ही उलझ जाते है। कभी इतना अपनापन दे जाते है की आसमाँ पे होता है आलम खुशी का, कभी इक ही पल मे परायों सा अहसास दिलाकर जमीन…
शिरोमणि महाराणा प्रताप ( Shiromani Maharana Pratap ) जेष्ठ मास शुुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाते जयंती लिया जन्म महाराणा ने कुंभलगढ़ के दुर्ग में उदय सिंह पिता थे उनके तो जयवंत कबर माता थी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पौत्र राणा सांगा के चेतक था प्रिय घोड़ा उनका कवच पहन 72 किलो का हाथ…