राजस्थान का बदला भूगोल | Rajasthan ka Badla Bhugol
राजस्थान का बदला भूगोल
( Rajasthan ka badla bhugol )
लगातार हो रही है प्रगति अब अपनें राजस्थान मेंं,
बदल-गया भूगोल राज्य का कमी नहीं प्रयास में।
नम्बर वन पर लानें का है मरु-प्रदेश को जहान में,
याद रखा जाएगा ये दिन और साल इतिहास में।।
पहली बार इतना बड़ा ये फ़ैसला लिया सरकार ने,
३३ ज़िलों से बढ़ाकर ५० बना दिए राजस्थान में।
७ संभाग की जगह अब दस संभाग होंगे राज्य में,
सबके हित में ढ़ेर-योजनाएं है इस राजस्थान में।।
इन नूतन जिलों पर होगा ख़र्च अब यह करोंड़ों में,
मिलेगा रोज़गार नौकरी अब धोरा की मरुधरा में।
लगा दिया है मौहर इस फ़ैसले पर मंत्री मण्डल ने,
विधिवत कार्य शुरू होगा यह बताया समिति में।।
दूदू अनूपगढ़ बालोतरा डीडवाना कुचामन ब्यावर,
डीग नीम का थाना गंगापुर सिटी केकड़ी सलूंबर।
कोटपुतलीबहरोड़ खैरतल तिजारा फलौदी संचौर,
शाहपुरा, जयपुर जोधपुर संग दोनों ग्रामीण पुर।।
सभी को मिलेगा फायदा होगा इससे कार्य जल्दी,
नक्शा राज्य का बदला क्यों कि बढ़ी ये आबादी।
शीघ्र होंगा अब कार्यवाही ये बात सरकार कह दी,
मुख्यालय शहर में बनेंगे अब यह जल्दी-जल्दी।।