Shri Lal Bahadur Shastri

श्री लाल बहादुर शास्त्री | Shri Lal Bahadur Shastri

श्री लाल बहादुर शास्त्री

( Shri Lal Bahadur Shastri ) 

 

न भूतो न भविष्यति
जिनके लिये कहा जाता ।
वही जमीन से जुड़ा नेता
लाल बहादुर शास्त्री कहलाता ।
छोटी उम्र में जो किया कोई न कर पाता ।
वही जमीन से जुड़ा नेता
लाल बहादुर शास्त्री कहलाता ।
पढ़ाई पूरी करने पर मिली
जिन्हे शास्त्री की उपाधि ।
बन गये जाति प्रथा असमानता के विरोधी ।
खाद्य संकट गृहयुद्ध समस्या मुंह बाये खड़ी ।
चुनौतियों की मानो लग गई हो झड़ी
रेल परिवहन विदेश गृहमंत्री की भूमिका निभाता ।
वही जमीन से जुड़ा नेता
लाल बहादुर शास्त्री कहलाता ।
जय जवान जय किसान के नारे ने उबारा ।
देश की दुर्बल आर्थिक स्थिति को
सुधारा ।
गुटनिरपेक्षता निरस्त्रीकरण वैश्विक शांति बनाये रखा ।
भारत की स्वतंत्रता व तटस्थता बनाये रखा ।
जो लोककल्याण व सामाजिक न्याय के विचारो को बढ़ावा दिलाता ।
वही जमीन से जुड़ा नेता
लाल बहादुर शास्त्री कहलाता ।
विपरीत परिस्थितियों में भी कुशल नेतृत्व का परिचय दिया ।
कूटनीतिक प्रयासो से भारत पाक युद्ध विराम किया ।
पाक ने कहा हमारे टैंक भारत घूमते घूमते आ गये।
शास्त्री जी ने कहा हमारे टैंक भी घूमते घूमते पाक पहुँच गये ।
जो नेता देश के हितो को सर्वोपरि रखता ।
वही जमीन से जुड़ा नेता लाल बहादुर शास्त्री कहलाता ।

 

आशा झा
दुर्ग ( छत्तीसगढ़ )

यह भी पढ़ें :-

स्वच्छता पखवाड़ा | Swachhta Pakhwada

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *