तेरा होना मेरा होना

तेरा होना मेरा होना | Poem Tera Hona Mera Hona

तेरा होना मेरा होना

( Tera hona mera hona )

 

भ्रम सा ही तो है

तेरा होना

मेरा होना

अनसुलझे सवालों सा तू

उलझे से जवाबों सी मैं

उतार जामा यह

फरेब का

देख फिर

क्या है तू

क्या हूं मैं

भरा भरा सा लगे

फिर भी खाली सा तू

खाली खाली सी मैं

बहा दें अना

गिरा दें वजूद

खुद को खुद से

इतना उठा  लें

खला सा हो जाये तू

खला सी हो जाऊं मैं

खाली से होकर भी

भर जायें   कुछ तुम

कुछ मैं..

 

Suneet Sood Grover

लेखिका :- Suneet Sood Grover

अमृतसर ( पंजाब )

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *