तू कौन है तू क्या है | Tu Kaun hai

तू कौन है तू क्या है

( Tu kaun hai tu kya hai ) 

 

कैसे बतावू तु कोन हे मेरे लिए, तु क्या है मेरे लिए ||

बचपन का रंगबिरंगी किस्सा है तु

 दिल के करीब का हिस्सा है तु

कड़कती धूप मे छाव है तु,

मेरे लिए एक गाँव हैं तु —

 ऐ दोस्त अंधेरे मे मोमबत्ती का उजाला तु,

खुशीयो की चाबी का फफसान

आँखो मे हर वक्त आये वह ख्वाब है तु

हर सवाल का जवाब है तु ॥

हर राह मे अध्यापिका है तु –

हर चाह मे साया है

हर समंदर का किनारा है तु

दोस्त जिवन का सबसे हसीन

अनमोल खजाना है तु.

मेरी पहली मोहब्बत का याराना हे

मेरी इबादत मे आया हुआ अफसाना है

जिंदगी का हर लम्हा सुहाना कर देता

क्या गलत क्या सही उसकी पहचान करवा देता तु

ऐ दोस्त मेरे और आसमान के पतंग की डोर हे तु।

मेरे दिल मे बसा शोर है तु ।

ऐ दोस्त, जिंदगी को होली का त्योहार ‘ बनाया तुने ,

मुझे बहोत खुशनसीबदार कहलाया तुने ।

जिंदगी जिना सिखाया तुने

अपनी मंजिल चुनना यह बताया तुने

जिंदगी मे हर चिज को Solve करना सिखाया

बस इतना कहेंगे

तेरे अलावा ना मेरे दिल को कोई भाता है

बस तेरा मुखडा हर बार हिंम्मत बढाता है

तेरी मुस्कान सारे गम भागाती है

तेरी यादे मुझे हसता खेलता संभालती है

 

नौशाबा जिलानी सुरिया

( महाराष्ट्र )

 

यह भी पढ़ें :-

मैं जानती हूं | Main Janti hoon

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *