Aaya Holi ka Tyohar

त्यौहार है खुशियों का

त्यौहार है खुशियों का

त्यौहार है खुशियों का
जब सारे रंग मिलते हैं
उल्लास हर्ष उमंग से सब गले मिल जाते हैं
गुजिया पूरी पकौड़ी खीर
हर घर को महकाते हैं

है त्यौहार है खुशियों का
जब सारे रंग मिल जाते हैं
है यह एक दिन जो
सब एक जैसे हो जाते हैं
रंग रूप भेदभाव
जैसे धरती से खो जाते हैं

है त्यौहार है खुशियों का
जब सारे रंग मिल जाते हैं
देख देख एक दूजे को
सहज ही मुस्कुराते हैं
है त्यौहार खुशियों का
हर कलम नवीन रंग मुस्काते हैं

नवीन मद्धेशिया

गोरखपुर, ( उत्तर प्रदेश )

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *