विश्व तंबाकू निषेध दिवस
विश्व तंबाकू निषेध दिवस
बस एक कदम, खुशियों की ओर
तंबाकू सर्वदा हानिकारक,
तन मन धन हीनार्थ बिंदु ।
विचलित दशा दिशाएं,
दूरी यथार्थ आनंद सिंधु ।
क्रोध वैमनस्य घृणा संग,
हर पल नैराश्यता सराबोर ।
बस एक कदम, खुशियों की ओर ।।
तंबाकू मिश्रित विविध पदार्थ,
सर्वत्र सहज सुगम उपलब्ध ।
आरंभ शौक परिणाम आदत,
अंत विकराल रुग्णता लब्ध ।
चाल चरित्र अनैतिकता अग्रसर,
सदा स्पर्शन उपेक्षा छोर ।
बस एक कदम, खुशियों की ओर ।।
मनुज जीवन अनूप उपहार,
नशा परम सत्ता तिरस्कार ।
स्वयं भू भाव मृग मरीचिका ,
अंत परिवार समाज हाहाकार ।
तज संकल्प ईश स्तुति सदृश ,
सदा अभिनंदन आतुर मंगल भोर ।
बस एक कदम, खुशियों की ओर ।।
दृढ़ प्रतिज्ञा सह तंबाकू त्याग ,
हर नागरिक परम कर्तव्य ।
पावन साक्षी पौधा रोपण काज,
प्रेरणा दर्शन मधुर मंतव्य ।
तंबाकू सेवन रहित समाज हित ,
समग्र चेतना प्रयास पुरजोर ।
बस एक कदम, खुशियों की ओर ।।
नवलगढ़ (राजस्थान)