बुंदेलखंड का केदारनाथ | Kavita Bundelkhand ka Kedarnath
बुंदेलखंड का केदारनाथ
( Bundelkhand ka Kedarnath)
गोमुख से बहता पानी जब
शिवलिंग का अभिषेक करें
जैसे गंगा शिवलिंग का,
नतमस्तक हो अभिषेक करें
प्रकृति से घिरा वह हरा भरा
शिव स्वयं ही आकर यहाँ बसे
है कुंड सदा पानी से भरा
सर्दी में गर्म और गर्मी में सर्द
वातावरण के विपरीत मिले
ऐसा अद्भुत पानी मे जब
कोई सच्चे मन स्नान करें
रोगों को करें वह दूर जरा
त्वचा रोग हो जाते लोप
दूर दूर से आते लोग
जटाशंकर है नाम पड़ा
बुंदेलखंड का धाम बड़ा
बहती पावन नदी यही
हर हर भोले कहो सभी
इसकी भी एक गाथा है
डाकू को भक्त बनाता है
भक्ति की शक्ति तो देखो
मन में बदले भाव को देखो
बुरे कर्म सारे धर्म मे पलटे
बुंदेलखंड का केदारनाथ
दर्शन पाओ इस धाम के
डॉ प्रीति सुरेंद्र सिंह परमार
टीकमगढ़ ( मध्य प्रदेश )
यह भी पढ़ें :-