धीरेंद्र शास्त्री | Dhirendra Shastri par Kavita
धीरेंद्र शास्त्री
( Dhirendra Shastri )
धीरेंद्र शास्त्री उनका नाम
गड़ा छतरपुर उनका धाम
बालाजी के वे सच्चे भक्त
है चलते भंडारे दोनों वक्त
छोटी उम्र में नाम है पाया
गुरु रज को शीश लगाया
संस्कारों की देते शिक्षा
राम नाम की देते दीक्षा
विश्व में प्रभु का नाम बढ़ाया
भक्ति से जनसैलाब है आया
अर्जी लगी और कष्ट हटाया
बागेश्वर पर विश्वास जताया
हरते संकट वे सबकी पीर
विश्वास करो और रखो धीर
चेहरे पर मीठी मुस्कान लिए
बालाजी के ही गुणगान किए
बिना खर्चा रुपया अर्जी लगे
बागेश्वर की ऐसी मर्जी चले
सात्विक गुणों को अपनाओ
बागेश्वर की शरण में आओ
भूत प्रेत रोग से मुक्ति पाओ
बागेश्वर की पेशी पर आओ
अहोभाग्य दर्शन जो पाए
आशीर्वाद प्रभु का पाए
डॉ प्रीति सुरेंद्र सिंह परमार
टीकमगढ़ ( मध्य प्रदेश )
यह भी पढ़ें :-