लोकतंत्र के महायज्ञ | Kavita Loktantra ke Mahayagya
लोकतंत्र के महायज्ञ
( Loktantra ke Mahayagya )
लोकतंत्र के महायज्ञ में,मतदान आहुति अहम
अष्टादश वय पार हर नागरिक,
अधिकृत अप्रतिम मत प्रयोग ।
निर्वहन सजग अनूप भूमिका,
निर्मित लोकतंत्र सुखद जोग ।
राष्ट्र धर्म प्रतिज्ञा अनुपालन,
उरस्थ चित्र समृद्ध हिंद पैहम ।
लोकतंत्र के महायज्ञ में, मतदान आहुति अहम ।।
देश सेवा तत्पर कर्तव्य निष्ठ ,
सुयोग्य प्रतिनिधि चयन प्रयास।
जाति धर्म संकीर्णता तज,
ध्यान सर्व मंगल प्रगति उल्लास ।
सकारात्मक सोच प्रेरणा संग,
शत प्रतिशत सहभागिता महम।
लोकतंत्र के महायज्ञ में, मतदान आहुति अहम ।।
मत लोकतंत्र प्राण प्रतिष्ठा ,
अंतर्निहित मृदुल कामना ।
ऊर्जस्वित कर जन आस्था,
मतदान जनतंत्र आराधना ।
विकसित शिक्षित राष्ट्र स्वप्न ,
मत अंतर तिलांजलि वहम ।
लोकतंत्र के महायज्ञ में, मतदान आहुति अहम ।।
हर मत अद्भुत अनुपमा,
शक्ति भक्ति भाव अनमोल ।
वंदित कुशल नेतृत्व सुशासन ,
शासन तंत्र नैतिकता तोल ।
राष्ट्र निर्माण अनुपम बेला ,
मत प्रयोग सदृश अस्त्र ब्रह्म ।
लोकतंत्र के महायज्ञ में, मतदान आहुति अहम ।।
नवलगढ़ (राजस्थान)