veero ko shradhanjali-पुलवामा के वीरों को श्रद्धांजलि
पुलवामा के वीरों को श्रद्धांजलि
( Pulwama Ke Veero Ko Shradhanjali )

( Pulwama Ke Veero Ko Shradhanjali )


किसी को भूलना ( Kisi ko bhulna ) कभी कभी की ज़रूरत को अहमियत न कहेंकिसी को भूलना तो जुर्म है सिफ़त न कहें कहेंगे ठीक तो ख़स्ता समझ ले कैसे कोईगुज़र है हश्र के जैसा तो ख़ैरियत न कहें अधूरा रब्त है सूखा हुआ ये फूल जनाबबड़ा सहेज के रक्खे हैं ख़्वाब, ख़त न…

युद्ध छीनता निवाला! ( Yuddh chinnta nivala ) अभी युद्ध चल रहा है जाने कौन किसको छल रहा है? जलने दो अभी मरने दो मासूमों को…. रहो मौन! देखो पहले, किधर खड़ा है कौन? नाप तौल कर बोलेंगे दुश्मनी किसी से थोड़ी न मोलेंगे! अपना कुछ जल नहीं रहा है? सुदूर यूक्रेन फिलिस्तीन में…

ईद सबके लिए खुशियाँ नहीं लाती रोजे हुए मुकम्मल अब ईद आई है कहाँ से लाऊँ? घी शक्कर सेवइयां नये अंगवस्त्र… बच्चों की है जिद जबरदस्त! ईदगाह जाने की है जल्दी कैसे समझाऊँ उन्हें? फाकाकशी है घर में रेशमी लिबास नहीं दाल आटा जरूरी है जिंदा रहने के लिए परवरदिगार, सब्र अता फरमा इन…

मैं जानती हूं ( Main janti hoon ) मैं जानती हूं की मैं कौन हूं क्या हूं पता है मुझे ,मेरी वास्तविकता….. मैं ,कोई तस्वीर या श्रृंगार का सामान नही ना ही ,यादों को संजोकर ना याद रखनेवाली भुलक्कड़ लड़की हूं और ना ही कोई भटकती हुई आत्मा हूं…. मैं , मतलब की पुड़िया…

मै शिक्षक हूं ( Main Shikshak Hoon ) शिक्षक बनके एक सुसंस्कृत समाज बनाना चाहती हूं मैं ज्ञान की पूंजी देकर योग्य मानव बनाना चाहती हूं मैं समाज में आत्मविश्वास का दीप जलाकर मुश्किलों से लड़ना सिखाती हूं मैं मन क्रम वचन से बाती बन खुद जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाना चाहती हूं मैं कोरे…

क्या सच में, होते हैं शैतान ? क्या सच में,होते हैं शैतान ?या ये है केवल,हमारा अनुमान ।हां वाकई,होते हैं शैतान ।जब हम करते हैं,कोई बुरा काम ।या फ़िर करते हैं,बड़ों का अपमान ।तब हमारे भीतर ही,प्रविष्ट हो जाते हैं ;ये दुष्ट शैतान ।जब हम, भूल जाते हैं ,सही ग़लत की पहचान ।तभी हमें उकसाते…