आद्या से आराध्या तक | Aadya se Aaradhya Tak
आद्या से आराध्या तक
( Aadya se aaradhya tak )
आद्या से आराध्या तक,शुभता सरित प्रवाह
मनुज सौभाग्य जागृत,
मंगलता घर द्वार प्रवेश ।
सुख समृद्धि वैभव असीम,
आह्लादित सौम्य परिवेश ।
दर्शन कर अनूप उपमा ,
अनंत आशा उमंग उत्साह ।
आद्या से आराध्या तक,शुभता सरित प्रवाह ।।
सृजन दिव्य अठखेलियां,
कुल वंश परिवार वंदन ।
धर्म कर्म परम शोभना,
मर्यादा सुसंस्कार मंडन ।
रक्षक राष्ट्र आन बान शान,
हृदय स्नेहिल धार अथाह ।
आद्या से आराध्या तक,शुभता सरित प्रवाह ।।
रग रग अंतर शाश्वतता,
शक्ति भक्ति अनन्य गुणगान ।
आत्म विश्वास मैत्री बंधन,
संघर्ष पथ विजयी भव आह्वान ।
उत्तम श्रेष्ठ परिवार छवि,
आविर्भाव खुशियां समाह ।
आद्या से आराध्या तक,शुभता सरित प्रवाह ।।
देहरी प्रांगण अति शोभित,
स्तुति शीर्ष वत्सल श्रृंगार ।
अंतर्मन आनंद निर्झर,
संबंध मृदु अपनत्व आगार ।
पर्याय उद्गम ओज अनुपमा,
उरस्थ नेह अनुबंध प्रियल चाह ।
आद्या से आराध्या तक,शुभता सरित प्रवाह ।।
नवलगढ़ (राजस्थान)