आज यहां उल्फ़त की टूटी डाली है

आज यहां उल्फ़त की टूटी डाली है | Ghazal

आज यहां उल्फ़त की टूटी डाली है

( Aaj yahan ulfat ki tuti dali hai )

 

आज यहां उल्फ़त की टूटी डाली है !

नफ़रत की दिल पे आज लगी ताली है

 

दी रोठी सब्जी आज किसी भी न मुझे

यार रही अपनी तो  खाली थाली है

 

जीवन में इतने जुल्म अपनों के झेले

आँखें में रोज़ उदासी की लाली है

 

चाँद छिपा है वो उल्फ़त का यार कहीं

 नफ़रत की आयी वो  रातें काली है

 

वरना पानी में भीगे गे  हम दोनो

चल घर जल्दी बारिश आने वाली है

 

देखा उल्फ़त की नजरों से सबको ही

दिल में न कभी अपनें नफ़रत पाली है

 

सब्जी बेचकर करता  हूँ मैं गुजारा

नोट गया दें कोई  वो भी  जाली है

 

रब दें खुशियाँ अहसास नहीं  हो ग़म का

जीवन खुशियों से “आज़म “का खाली है

❣️

शायर: आज़म नैय्यर

(सहारनपुर )

यह भी पढ़ें : –

व़क्त मिले तो आँखों से आँखें मिलाना तू कभी | Ghazal

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *