Baal Sakha

बाल सखा हम | Baal Sakha

बाल सखा हम

( Baal sakha hum ) 

 

छोड़ो – तोड़ो बंधनों को,
आज जीने दो हम दोनों को।
बालसखा हम मिलकर,
छप्प-छप्पाई मचाएँगे।
पानी का गीत गाएंँगे,
बूँदों को भी साथ नचाएंँगे।

ये हमारे मस्ती भरे रस्ते,
किसी की परवाह हम कहांँ करते।
बूंँदों में भीगने का आनंद,
घर जा कर बताएंँगे ।
उन्हें भी साथ लेकर ,
छप्प-छप्पाई करवाएंँगे।

 

@अनुपमा अनुश्री

( साहित्यकार, कवयित्री, रेडियो-टीवी एंकर, समाजसेवी )

भोपाल, मध्य प्रदेश

 aarambhanushree576@gmail.com

यह भी पढ़ें :-

पाती धड़कनों की | Pati Dhadkano ki

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *