Bhaichara kavita

प्यार के मीठे बोल | Bhaichara kavita

प्यार के मीठे बोल

( Pyar ke meethe bol )

 

 

जो हो अजीज खास

उनका स्वागत कीजिए

दिल खोल खुशियां बांटो

प्यार का तोहफा दीजिए

 

महक उठे मन का कोना

सबको खुशियां दीजिए

प्यार की खुशबू महकेगी

हर पल महसूस कीजिए

 

चार दिन की जिंदगी

पल पल को जी लीजिए

हंसी खुशी भरा जीवन

आनंद से जी लीजिए

 

उमंगों की उठती लहरों को

मधुर स्वर दीजिए

होठों पर मुस्कान आए

थोड़ा गम पीजिए

 

रिश्तो में मधुरता का

रस घोल दीजिए

हंसिये और हंसाईये

मीठा बोल दीजिए

 

दिल में जगह बनाकर

सबका दिल जीतिये

प्यार के दो बोल मीठे

सबसे कह दीजिए

 

प्यार भरे मीठे गीत

प्रेम से सुनाईए

जो है लाचार निर्धन

उनको गले लगाइए

 

अपना समझकर

थोड़ा स्नेह कीजिए

आपकी ज़रूरत उनको

बढ़कर साथ दीजिए

    ?

कवि : रमाकांत सोनी

नवलगढ़ जिला झुंझुनू

( राजस्थान )

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *