दर्द के दौर में | Dard Ke Daur Mein
दर्द के दौर में
( Dard Ke Daur Mein )
मौत थीं सामने ज़िन्दगी चुप रही
दर्द के दौर मैं हर खुशी चुप रही
जिसकी आँखों ने लूटा...
उसके इज़हार पे | Uske Izahaar Pe
उसके इज़हार पे
( Uske Izahaar Pe )
उसके इज़हार पे दो घड़ी चुप रही
मुझ पे लाज़िम था मैं लाज़िमी चुप रही
लब पे पहरा लगा...
वो लाजवाब है | Ghazal Wo Lajawab Hai
वो लाजवाब है
( Wo Lajawab Hai )
जहाने - हुस्न में उस जैसा है शबाब नहीं
वो लाजवाब है उसका कोई जवाब नहीं
पसंद करते हैं...
मुस्कान ढूंढती है | Muskan Dhundhati Hai
मुस्कान ढूंढती है
( Muskan Dhundhati Hai )
जो लुट चुका है अब वो सम्मान ढूँढती है ।
नन्ही कली चमन में मुस्कान ढ़ूढती है ।
काँटों...
रिवाज़ दुनिया के | Ghazal Rivaaz Duniya Ke
रिवाज़ दुनिया के
( Rivaaz Duniya Ke )
रिवाज़ दुनिया के इतने सुनों ख़राब नहीं
शराब पीता है हर आदमी जनाब नहीं
अभी तो दिल पे भी मेरे...
ऐ मुहब्बत | Ghazal Aye Muhabbat
ऐ मुहब्बत
( Aye Muhabbat )
ऐ मुहब्बत ! तिरा जवाब नहीं ,
तुमने किसको किया खराब नहीं !
हिज़्र, ऑंसू, फ़रेब, मक़्क़ारी,
तुझमें शामिल है क्या अज़ाब...
हमें आपसे | Ghazal Hame Aapse
हमें आपसे
( Hame Aapse )
हमें आपसे अब शिक़ायत नही है ।
मगर अब किसी से मुहब्बत नही है ।।१
झुके सिर हमारा किसी नाज़नी पे ।
अभी...
कहानी प्यार की | Kahani Pyar Ki
कहानी प्यार की
( Kahani Pyar Ki )
कहानी प्यार की हर एक ही नमकीन होती है
मगर जब ख़त्म होती है बहुत ग़मगीन होती है
ज़माने...
रुलाती हमको | Ghazal Rulati Humko
रुलाती हमको
( Rulati Humko )
खिलातीं रोज़ गुल ये तितलियाँ हैं
हुई भँवरों की गुम सब मस्तियाँ हैं
हमारे साथ बस वीरानियाँ हैं
जिधर देखो उधर तनहाइयाँ...
मेरी तलाश में है | Meri Talash Mein Hai
मेरी तलाश में है
( Meri talash Mein Hai )
भटक रहा जो बराबर मेरी तलाश में है।
सुना है मेरा वो दिलवर मेरी तलाश में...