खूब उसने जफ़ा की | Jafa Shayari
खूब उसने जफ़ा की
( Khoob usne jafa ki )
रोज़ जिससे दोस्ती में वफ़ा की
साथ उसने रोज़ मुझसे दग़ा की
भूल जाऊं बेवफ़ा को हमेशा
खूब रब...
क्यों गले से लगाया मुझे | Kyon ki Shayari
क्यों गले से लगाया मुझे
( Kyon gale se lagaya mujhe )
ख़्वाब से जब जगाया मुझे
उसने गमगीन पाया मुझे
वो सितमगर बहुत देर तक
देखकर मुस्कुराया मुझे
कोई...
कृष्ण कन्हाई | Krishna Ghazal
कृष्ण कन्हाई
( Krishna Kanhai )
किशन बाँसुरी तूने जब भी बजाई
तिरी राधिका भी चली दौड़ी आई
नहीं और कुछ देखने की तमन्ना
तुम्हारी जो मूरत है मन...
इक इक करोड़ के | Emotional Heart Touching Shayari
इक इक करोड़ के
( Ek ek crore ke )
वो अश्क हर नज़र में थे इक-इक करोड़ के
दामन सजा रहा था कोई दिल निचोड़ के
शाम-ए-फ़िराक़...
आज़म क्यों न उदास रहे | Dil Udaas hai Shayari
आज़म क्यों न उदास रहे
( Aazam kyon na udaas rahe )
उल्फ़त का गाया साथ नग्मात नहीं है?
प्यार की करी कोई भी बात नहीं है
तक़दीर...
आशना होता | Ashna Hota
आशना होता
( Ashna hota )
अगर मेरी हक़ीक़त से ज़रा भी आशना होता
यक़ीनन तू भी मेरे रंग ही में ढल गया होता
लुटा देता मैं अपनी...
शान तिरंगा | Shaan Tiranga
शान तिरंगा
( Shaan tiranga )
जान तिरंगा शान तिरंगा ?
है मेरा तो मान तिरंगा
भारत की शान बनेंगे हम
है अपनी पहचान तिरंगा
लड़ जाऊंगा हर दुश्मन से
वो...
दिलवाले दिल के | Dil Wali Shayari
दिल वाले दिल के
( Dilwale dil ke )
लोग मिले हैं काले दिल के
किसने देखे छाले दिल के ?
देखें तेरे दिल में क्या है ?
खोल...
सब कुछ ठीक है | Sab Kuch Theek hai
सब कुछ ठीक है
( Sab kuch theek hai )
वो रूठा सौ दफा सौ बार की हैं मिन्नतें उसकीं
मगर ये दिल भरा इस बार सब...
तेरी याद में | Yaad Shayari in Hindi
तेरी याद में
( Teri yaad me )
जमाना ख़राब हो गया तेरी याद में,
मैं अधमरा हो गया हूं तेरी याद में।
कितनों को वफ़ा का...