सोने सी मुस्कान | Sone si Muskaan
सोने सी मुस्कान
( Sone si muskaan )
सूरज सबको बाँट रहा है सोने सी मुस्कान
कौन है जिसने बंद किये हैं सारे रोशनदान
हमने गीत सदा गाये...
ख्वाब की ताबीर हो तुम | इक नज़्म
ख्वाब की ताबीर हो तुम
( Khwab ki tabeer ho tum )
खुदा की लिखी कोई तहरीर तुम हो
या किसी भूले ख्वाब की ताबीर हो तुम
तस्सव्वुर...
ग़ज़ल खंडहर | Khandhar
खंडहर
(Khandhar )
वक्त के साथ मशीनों के पुर्जे घिस जाते है
जाने कितने एहसासों में इंसान पिस जाते है।
ज़िन्दगी का शिकार कुछ होते है इस कदर
उबर...
चांद से भी मुकाबला होगा | Chand se Bhi Muqabla Hoga
चांद से भी मुकाबला होगा
( Chand se bhi muqabla hoga )
तज़किरा उनका जब चला होगा
चांद से भी मुकाबला होगा।
ज़िक़्र छिड़ने पे उस सितमगर के
जाने...
गमज़दा दिल | Ghamzada Shayari
गमज़दा दिल
( Ghamzada dil )
फूल शबनम छोड़ कर कुछ और ही मौज़ू रहे
अब सुखन में भी ज़रा मिट्टी की कुछ खुशबू रहे।
हो चुकी बातें...
कालिख़ मल जाएँगे | Kalikh mal Jayenge
कालिख़ मल जाएँगे
( Kalikh mal jayenge )
ये बेहूदे लफ्ज़ अग़र जो खल जाएँगे
लोग मुँह पे आकर कालिख़ मल जाएँगे
देख ख़िज़ाँ की ज़ानिब मत नाउम्मीदी...
दर्द ए जुदाई | Dard – E – Judai
दर्द ए जुदाई
( Dard - E - Judai )
दर्द ए जुदाई सहता बहुत हूँ
मैं कुछ दिनों से तन्हा बहुत हूँ
दुश्मन मेरा क्यों बनता...
ले गया सकूँ | Sukoon Shayari in Hindi
ले गया सकूँ
( Le gaya sukoon )
न रही उसको अब उल्फ़त है ?
ले गया सकूँ सब राहत है
चोट लगी ऐसी दग़ा की कल
अब उल्फ़त...
एक ही थाली में मस्त हैं | Ek hi Thaali
एक ही थाली में मस्त हैं
( Ek hi thaali mein mast hai )
करते जो शहर भर में दूनाली से गश्त हैं।
हम हैं कि उनकी...
मुहब्बत तू निभाए रख | Muhabbat tu Nibhaye Rakh
मुहब्बत तू निभाए रख
( Muhabbat tu nibhaye rakh )
गुलों से घर सजाए रख ?
वफ़ा अपनी बनाए रख
अंधेरों से लगे है डर
चिरागो को जलाए रख
ज़रा...